ओटीटी रिलीज से पहले ऑनलाइन लीक हुई 'आरआरआर' और 'केजीएफ चैप्टर 2', एसडी प्रिंट में धड़ल्ले से हो रही डाउनलोड

 KGF RRR Film Online Spilled: फिल्मों के ऑनलाइन लीक होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब इस कढ़ी में दो और फिल्मों का नाम जुड़ गया है. 'आरआरआर' और 'केजीएफ चैप्टर 2' पाइरेसी का शिकार हो गईं.

KGF And RRR Film Online Spilled: हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई साउथ की फिल्में 'आरआरआर' और 'केजीएफ चैप्टर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए. फिल्म की कहानी से लेकर किरदारों के अभिनय और निर्देशन की जमकर सराहना हो रही है. लेकिन अब इन फिल्मों को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही हैं. पाइरेसी की चपेट में आने वाली जूनियर एनटीआर और राम चरण स्टारर 'आरआरआर' और 'केजीएफ चैप्टर 2' लेटेस्ट फिल्में हैं. वैसे तो इन दिनों फिल्मों का ऑनलाइन लीक होना आम बात हो गया है लेकिन इसे बढ़ावा देना सरासर गलत है.



ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने से पहले ये फिल्में ऑनलाइन लीक:


'आरआरआर' और 'केजीएफ: चैप्टर 2' पाइरेसी की चपेट में आ चुकी हैं और इसका सीधा असर इन फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर देखने को मिल रहा है. ये फिल्में जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली हैं जैसा की खबरें सामने आ रही हैं. हालांकि, ये फिल्में अब कई साइटों पर डाउनलोड के लिए मौजूद हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'आरआरआर' और 'केजीएफ पार्ट-2' कई साइट्स पर ऑनलाइन लीक हो गई हैं. इसके अलावा, कई साइट पर ये एचडी क्वालिटी में मौजूद हैं जिसे लोग आसानी से डाउनलोट करके देख सकते हैं. फिल्में लीक ना हों इसके लिए फिल्म निर्माता ने सुरक्षा के कई इंतेजाम किए थे बावजूद इसके ये फिल्में पाइरेसी की चपेट में आ गईं.


ये फिल्में भी चढ़ चुकी हैं पाइरेसी की भेंट:

आपको बता दें ये कोई पहला मौका नहीं जब फिल्में पाइरेसी का शिकार हुई हैं. इससे पहले भी कई बॉलीवुड और साउथ की बड़ी फिल्में ऑनलाइक लीक हो चुकी हैं. प्रभास की फिल्म 'राधे श्याम' और शाहिद कपूर की फिल्म 'जर्सी' भी हाल ही में पाइरेसी का शिकार हुई हैं जिसके चलते फिल्म को काफी घाटा झेलना पड़ा.


केजीएफ: चैप्टर 2' की बात करें तो प्रशांत नील के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दर्शकों से अच्छे रिव्यू मिले हैं. यश स्टारर इस फिल्म ने हाल ही में 1100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है.

Comments

Popular posts from this blog

James Dobson CBD Gummies :- Reviews Benefits, Price & Where to Buy in 2023!

MyLyfe CBD Gummies: Benefits, Usage, and Dosage For Your Health

Chiquis Rivera Keto Gummies- Reduce Weight With these Keto Gummies